Pages

Highlight Of Last Week

Search This Website

Saturday 26 September 2020

Most IMP Questions For Sarkari Bharti - रेलवे की परीक्षा में पूछे जाने वाले 25 महत्वपूर्ण प्रश्न

नमस्कार दोस्तो, अगर आप भी सरकारी भर्ती की तैयारियां कर रहे है तो आप जरूर जरूर ही परीक्षा में पूछे गये प्रश्न ठूंठ रहे होंगे. अगर आप सच मे जानना चाहते है तो आज का यह आर्टिकल आप के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है, क्योंकि आज हम आपको रेलवे की परीक्षा में पूछे जाने वाले 25 महत्वपूर्ण प्रश्न के बारेमें बताने वाले है.

25 Most IMP Questions

【Q.-1】 दिसंबर 2018 में , फ्रांस के एक रॉकेट से भारत का ________  नामक सबसे भारी उपग्रह अन्तरिक्ष की कक्षा में भेजा गया था?

A ) जीसैट -6

B ) जीसैट -19

C ) जीसैट -11

D ) जीसैट -17


【Q.-2】 MIRV किसका प्रतीक है?

A ) Multi - directional Independently Reoriented Vehicle

B ) Multipurpose Integrally - targeted Revolutionary Vehicle

C ) Multiple Independently - target Reentry Vehicle

D ) Multiple Independ Reentry Vehicle


【Q.-3】 गैस टरबाइन का आविष्कार किसने किया था?

A ) एडविन हावर्ड आर्मस्ट्रांग

B ) जॉन बार्बर

C ) एडविन बियर्ड बडिंग

D ) निकोलसकलन


【Q.-4】 भारत में हृदय प्रत्यारोपण करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे? 

A ) डॉ. वेणुगोपाल

B ) डॉ. पी. के. के अयंगर

C ) डॉ. आर. केशवन नायर

D ) डॉ. आर. वदलयाथन


【Q.-5】 जब एसिड वर्षा होती है तो वो वनस्पतियों को नष्ट कर देती है, क्योंकि इसमें ________ होता है.

A ) ओजोन

B ) कार्बन मोनोआक्साइड

C ) सल्फ्यूरिक एसिड

D )नाइट्रेट


【Q.-6】फ्रेडरिक सांगेर को ________ के लिए रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

A ) प्रोटीन और इंसुलिन की संरचना पर काम

B ) परमाणु की संरचना

C ) रेडियोधर्मिता

D ) उपरोक्त सभी


【Q.-7】 परिवहन नेटवर्क प्रणाली में सी.एन.जी का क्या अर्थ है?

A ) क्लोरीन प्राकृतिक गैस

B ) वाणिज्यिक प्राकृतिक गैस

C ) संपीडित प्राकृतिक गैस

D ) संघनित प्राकृतिक गैस


【Q.-8】 उस नई तकनीक को क्या कहते हैं, जो एक कृत्रिम दुनिया के सृजन की क्षमता प्रदान करती है और उसमें लोग परस्पर अंतःक्रिया भी करने लगते हैं?

A ) दूरस्थ वास्तविकता

B ) आभासी वास्तविकता

C ) वैकल्पिक वास्तविकता

D ) 3- डी वास्तविकता


【Q.-9】 चंद्रमा पर भारत का पहला मिशन चंद्रयान -1 ________ से लांच किया गया था.

A ) श्रीशैलम

B ) श्रीकलाहस्ती

C ) श्रीकाकुलम

D ) श्रीहरिकोटा


【Q.-10】 भारत की जी.एस.एल.वी. परियोजना ________ से सबंधित है.

A ) कृषि विकास

B ) नदीजल के सर्वेक्षण

C ) बैंकिंग प्रणाली

D ) अंतरिक्ष प्रोग्रामों के लिए मिसाइ


【Q.-11】 कलारिपयाट्टू किस राज्य का मार्शल आर्ट है?

A ) मध्य प्रदेश

B ) मिज़ोरम

C ) नागालैंड

D ) केरल


【Q.-12】 टाओवाद, दर्शन और धार्मिक आस्था की एक प्राचीन परम्परा है जो निम्नलिखित में से किससे गहरे रुपसे जुड़ी हुई है?

A ) ताइवानी प्रथा और विश्वदृष्टि

B ) चीनी प्रथा और विश्वदृष्टि

C ) जापानी प्रथा और विश्वदृष्टि

D ) वियतनामी प्रथा और विश्वदृष्टि


【Q.-13】 नोबल पुरस्कार कौन सा देश देता है?

A ) फ्रांस

B ) स्वीडन

C ) स्विट्जरलैंड

D ) संयुक्त राज्य अमेरिका


【Q.-14】 महावीर कि पुत्री का क्या नाम था?

A ) अनोजा

B ) सुजाता

C ) महादेवी

D ) संगिता


【Q.-15】कौन सा वेद धार्मिक अनुष्ठानों से संबंध रखता है?

A ) ऋग्वेद

B ) यजुर्वेद

C ) अथर्ववेद

D ) सामवेद


【Q.-16】 हाल में ही रखे चूने के प्लास्टर पर क्रियान्वित भिति चित्रकला की तकनीक को किस रूप में जाना जाता है?

A ) फ्रेस्को

B ) गौचे

C ) टेम्पेरा

D ) क्यूबिज्म


【Q.-17】 कोणार्क का 'सूर्य मंदिर' किस राज्य में है?

A ) उड़ीसा

B ) झारखंड

C ) आंध्रप्रदेश

D ) मध्य प्रदेश


【Q.-18】 कौटिल्य द्वारा रचित प्रसिद्ध पुस्तक कौन सी है?

A ) अर्थशास्त्र

B ) इंडिका

C ) आर्य मंजू श्री मूल कप

D ) राजतरंगिणी


【Q.-19】 संगीत में सुर की कोटि किस पर निर्भर होती है?

A ) मूल आवृति

B ) तरंगवध्न

C ) मौजूदा हार्मोनिक ( सन्नद )

D ) माध्यम में ध्वनि का वेग


【Q.-20】 सुसीनी किस राज्य का नृत्य रूप है?

A ) उत्तरप्रदेश

B ) राजस्थान

C ) मणिपुरी

D ) मिज़ोरम


【Q.-21】 न्यूक्लियस में ________ परमाणु क्रमांक दर्शाता है.

A ) प्रोटॉन ( Protons )

B ) न्यूट्रॉन ( Neutrons )

C ) इलेक्ट्रॉन ( Electrons )

D ) हाइड्रान ( Hydrons )


【Q.-22】 तापमान को किसी विशिष्ट डिग्री में व्यवस्थित करने के लिए प्रयुक्त होने वाला उपकरण कहलाता है :

A ) थर्मोस्टैट

B ) थर्मामीटर

C ) पाइरोमीटर

D ) थर्मोकपल


【Q.-23】 मनुष्य की आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी ________ है. A ) 15 सें.मी.

B ) 20 सें.मी.

C ) 25 सें.मी.

D ) 30 सें.मी.


【Q.-24】 कौन से रोग के उपचार में डायलिसिस किया जाता है?

A ) गुर्दे की खराबी

B ) गाठिया

C ) कैंसर

D ) दृदिविैम्य


【Q.-25】 अधिकांश ब्राउज़र्स में फुल स्क्रीन मोड के लिए विंडोज कीबोर्ड पर किस Key को सेट किया जाता है?

A ) F1

B ) F10

C ) F11

D ) F12

Read More »

Thursday 24 September 2020

PradhanMantri JanDhan Yojna (PMJDY)- प्रधानमंत्री जन-धन योजना क्या है

नमस्कार दोस्तो थोड़े ही समय पहले हमारे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा एक नई योजना शुरू हुई है जिसका नाम प्रधानमंत्री जन-धन योजना है. इस योजना के अंतर्गत देश के सभी देशवासियों को कई सारे लाभ होंगे. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो बस आपको सिर्फ इस जानकारी को बहुत ध्यान से पढ़ना और समझना जरूरी है.

तो आज हम इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले है. आज हम आपको यह जानकारी देने वाले है की इस योजना का उदेश्य क्या है, इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिये क्या योग्यता होनी चाहिए, इसके क्या लाभ है, इस योजना के लिए कैसे आवेदन करे तथा यह भी जाना की कोनसी संस्थाओं द्वारा आवेदन लागू कर सकते है.


उद्देश्य :

इस योजना का मुख्य उदेश्य बैंक खाते के साथ साथ उसकी कुछ सुविधाएं जैसे की पैसे की लेनदेन, विमा, डेबिटकार्ड, पेंशन वगेरे. उपरांत ये योजना एक राष्ट्रीय मिशन है.


योग्यता :

10 साल से ऊपर का हर व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत अपना खाता बैंक में खोल सकता है.


लाभ :

इस योजना से जुड़े लाभ नीचे दिए गए है.

1) जमा राशि के ऊपर व्याज

2) एक लाख रुपये का विमा कवच

3) कोई न्यूनतम बैलेंस की जरूरत नही है

4) ₹30,000 का विमाकवच

5) पूरे भारत में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.

6) इस योजना के लाभार्थियों को इस खाते में सभी लाभ जमा होते है.

7) 6 महीनों के बाद इस खाते में ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध होती है.

8) विमा तथा पेंशन की सुविधा मिल जाती है.


प्रक्रिया :

1) प्रधानमंत्री जन-धन योजना में खाता खोलने के लिए नीचे दिए गये डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है.

2) यदि आधारकार्ड है तो दूसरे कोई डॉक्यूमेंट की जरूरत नही.

3) अगर आपके पास आधारकार्ड नही है तो वोटर आईडी, पैनकार्ड, पासपोर्ट वगेरे में से कोई एक डॉक्यूमेंट जरूरी है.

4) अगर आपका एड्रेस बदल गया हो तो नये एड्रेस का प्रमाणपत्र जरूरी है.

5) अगर कोई व्यक्ति के पास ऊपर में से कोई भी डॉक्यूमेंट नही है तो बैंक में जाकर कोई अधिकारी द्वारा जारी किये गये डॉक्यूमेंट को भरकर खाता खोल सकता है.


लागू करने वाली संस्थाएँ :

इस योजना को राष्ट्रीयकृत और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की शाखाओं, सहकारी बैंकों की शाखाओं, बैंक मित्रों, व्यापार प्रतिनिधियों आदि के माध्यम से लागू किया जायेगा.


Conclusion

दोस्तों में आशा करता हु कि आपको सब पता चल गया होगा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना क्या है? यहाँ पर हमने आपको बताया इस योजना का उदेश्य क्या है, इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिये क्या योग्यता होनी चाहिए, इसके क्या लाभ है, इस योजना के लिए कैसे आवेदन करे तथा यह भी जाना की कोनसी संस्थाओं द्वारा आवेदन लागू कर सकते है. बस आपको सिर्फ इस जानकारी को बहुत ध्यान से पढ़ना और समझना जरूरी है.


उम्मीद करता हु की आपको ये जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी और रिक्वेस्ट करता हु की कृपया इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ साथ अपने सगा-सबन्धियो को भी जरूर शेयर करें. हमारे आज के इस टोपिक प्रधानमंत्री जन-धन योजना क्या है? तो पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

Read More »