Pages

Highlight Of Last Week

Search This Website

Monday 24 August 2020

How To Reset The Phone If It Is Locked Or Stolen? - Stap By Stap In Hindi

नमस्कार दोस्तो,

आज हम बात करने वाले है एक नए टॉपिक के ऊपर जो आपको बहुत काम आने वाला है। इस टॉपिक का नाम है How To Reset The Phone If It Is Locked Or Stolen? तो आज इस टॉपिक में हम जानेंगे की अगर आप अपने एंड्राइड फोन का पासवर्ड भूल गये है या तो वो लॉक हो गया है ओर खुल नही पा रहा तो उसे हम कैसे खोल सकते है।


चलिए एक स्थिति को इमैजिन करते है की आप अपने एंड्राइड फोन का पासवर्ड भूल चुके है या आपका एंड्राइड फोन कही गिर गया है अथवा चोरी हो गया है। तो इस स्थिति में आपको टेन्शन होगी की कही मेरा सारा डेटा लीक ना हो जाए या आपके डेटा का मिसयूज ना हो जाए। फिर आप सोचेंगे की क्या कोई ऐसा तरीका है की जिससे हम किसी दूसरे फोन से या लैपटॉप से अपने गुम हुए या चोरी हुए फोन को रिसेट कर सके ओर उसका पूरा डेटा मिटा सके।


तो आज का ये पूरा टॉपिक इसीके उपर है की आप कैसे अपने चोरी हुए फोन को रिसेट करके अपने उपयोगी डेटा को लीक होने से बचा सकते है। तो चलिए इसके बारे में पूरी डिटेल से जानते है।


How To Reset The Phone If It Is Locked Or Stolen?

अगर आपका फोन लॉक या चोरी होगया है तो उसे रिसेट या कंट्रोल करने के लिए इन कुछ स्टेप्स को फॉलो करे।


Step 1 : सबसे पहले आप अपने आसपास एक कम्प्यूटर या फोन ढूंढे ओर उसके Google या Chrome में जा कर Search करे Find My Device. Search करते ही Google कई सारे Results Show करेगा।


Step 2 : उन सभी Results में जो सबसे ऊपर पहला वाला जो Results है उसके ऊपर Click करो। Click करते ही एक नया Window Open होगा ओर आपसे G-Mail Account से Sign In करने को कहेगा।


Step 3 : जो G-Mail Account आपने अपने लॉक या चोरी हो गये फोन में Log In कर रखा था उसी G-Mail Account से आप यहा Sign In करे।


आप जैसे ही G-Mail Account से यहा Sign In होंगे तो इसमे आपको Map दिखाई देगा। यह Map आपके मोबाइल की Location दिखाता है। अगर आपका मोबाइल फोन गुम हो गया है या खो गया है तो आप इस Map की मदद से उसकी Location पर जा कर उसे ढूंढ सकते है।


◆ Earn Money Online


अगर आप अपने मोबाइल का Password भूल चुके है ओर वो अब पूरी तरह से लोक हो चुका है ओर खुल नही रहा अथवा तो आपका मोबाइल चोरी हो गया है ओर आप चाहते है की आप अपना सारा डेटा Delate कर दे ताकि आपका डेटा कोई लीक ना कर सके, इसलिये आपको अपने फोन को रिसेट करना चाहते है तो Stap 4 को फॉलो करे।


Step 4 : आपको Map की बाजू में ही कई सारे Options देखने को मिल जाएंगे। उन सभी में Options में एक Erase Device नाम का Options मिल जाएगा उस पर Click करे।


Click करते ही आपका फोन पूरी तरह से Erase हो जाएगा। मतलब अब आपका मोबाइल रिसेट हो गया है। अब उसमे से कोई आपका डेटा लीक नही कर सकता है। तथा अब आपका लॉक भी खुल जाएगा।


लोक या चोरी हुए फोन को कैसे कंट्रोल करे?

आप जैसे ही G-Mail Account से Find My Device पे Sign In करते है तो आपको वह कई सारे Options देखने को मिलते है। वहा पर दिए गए सभी Options की मदद से आप अपने मोबाइल को कंट्रोल कर सकते है। उसमे एक Vubration का Options मिलता है, उसकी मदद से आप अपने मोबाइल पे Vubration शुरू कर सकते है। उसमे दूसरा भी Options मिलता है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल को रिसेट भी कर सकते है। ऐसे करके आप अपने लोक या चोरी हुए फोन को कंट्रोल कर सकते है।


Conclusion

मैं आशा करता हूं दोस्तों की आपको आज का हमारा ये टॉपिक How To Reset The Phone If It Is Locked Or Stolen? बहुत अच्छा लगा होगा।


आज हमने इस टॉपिक में जाना की आप अपने एंड्राइड फोन का पासवर्ड भूल चुके है या आपका एंड्राइड फोन कही गिर गया है अथवा चोरी हो गया है उसे कैसे ढूंढ सकते है। तथा यह भी जाना की किसी दूसरे फोन से या लैपटॉप से अपने गुम हुए या चोरी हुए फोन को रिसेट कर सकते है ओर उसका पूरा डेटा मिटा सकते है।


दोस्तों हम इस अपनी वेबसाइट पर Blogging, Technology, Gyan Ki Tips और Earn Money Online से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां पोस्ट करते रहते हैं. जिसकी मदद से आप भी घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं जैसे कि बहुत सारे लोग कमा रहे हैं। आप ऐसे ही अपना प्यार हमारे ऊपर बनाए रखे। तथा एक बार फिर से हमारे आज के इस टॉपिक को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.

No comments:

Post a Comment