Pages

Highlight Of Last Week

Search This Website

Saturday 3 December 2022

वीवो ने लॉन्च किया Y सीरीज का नया फोन, जानें कीमत और फीचर्स

 वीवो ने लॉन्च किया Y सीरीज का नया फोन, जानें कीमत और फीचर्स


वीवो ने Y सीरीज का नया फोन Vivo Y01A लॉन्च कर दिया है, हालांकि इस Vivo Y01A को फिलहाल थाईलैंड में लॉन्च किया गया है। वीवो वाई01ए में सिंगल रियर कैमरा और 6.51 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। Vivo Y01A को सफायर ब्लू और एलिगेंट ब्लैक रंग में लॉन्च किया गया है। वीवो Y01A में डुअल सिम सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।


वीवो Y01A कीमत

Vivo Y01A 5G को थाईलैंड में कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। वीवो वाई01ए की कीमत 3,999 थाई बहत यानी करीब 9,100 रुपये है। कीमत के मामले में वीवो वाई01ए वीवो का सबसे सस्ता फोन है। वीवो के इस फोन को दो कलर में उपलब्ध कराया गया है। वीवो वाई01ए के भारतीय बाजार में आने को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है, हालांकि इसे भारतीय मानक ब्यूरो की वेबसाइट पर जरूर देखा गया है।


वीवो वाई01ए के स्पेसिफिकेशन

वीवो वाई01ए में 6.51 इंच का आईपीएस एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। उच्च-ताज़ा दर वाले प्रदर्शन फ़ोन के साथ समर्थित नहीं हैं। ऐसे में आपको 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।


वीवो वाई01ए का कैमरा

कैमरे की बात करें तो वीवो के इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है।


एंड्रॉइड 11 गो संस्करण के साथ विवो वाई01ए फनटच ओएस 11.1 पर आधारित है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।


वीवो वाई01ए फनटच ओएस 11.1 पर आधारित एंड्रॉइड 11 गो एडिशन के साथ आता है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।


महत्वपूर्ण नोट: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है, अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।

No comments:

Post a Comment